Metaverse क्या है? Metaverse आने के बाद क्या बदलाव आएगा? | What is Metaverse in Hindi

क्या आपने सोचा है की आप घर बैठे दुनिया के कोई भी कोने में जा सकते है या आप घर बैठे ही अपने दोस्तों से मिलने जा सकते है उन्हें गले लगा सकते है? शायद आपको मेरी ये बताएं बचकानी लग रही होंगी मगर यही Metaverse की सच्चाई है। Metaverse एक ऐसी वर्चुअल दुनिया होगी जहाँ आप हर वो चीज़ कर सकेंगे जो आप असल दुनिया में करते हैं। सिर्फ इतना ही जानकर आपके मन में Metaverse को लेकर काफी रोमांचित बातें उठ रही होगी जैसे – यह Metaverse क्या है?, Metaverse कब आने वाला है?, इसके आने के बाद क्या बदलाव आएग?, आदि। अगर आपके मन में भी यह प्रशन उठ रहे हैं तो चिंता मत करिये, क्यूंकि इस लेख में हमने Metaverse के बारे में तथा इससे जुडी बहुत सी चीज़ो को बेहद आसान भाषा में समझने का प्रयत्न किया है। तो अगर आप जानना चाहते है की Metaverse क्या है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

Metaverse क्या है?

Metaverse एक भविष्य की टेक्नोलॉजी है जिसका concept मार्क जुकरबर्ग द्वारा लाया गया है। यह एक वर्चुअल दुनिया होगी जिसमे हम वर्चुअल दुनिया में होते हुए भी असल दुनिया जैसा अनुभव कर सकेंगे। 

Metaverse दो शब्दों का मेल है meta और verse। इसमें meta शब्द का अर्थ है Beyond (के परे) और verse शब्द का अर्थ है यूनिवर्स या ब्रह्माण्ड, जिसका मतलब हुआ “ब्रह्माण्ड के परे”।

Metaverse की वर्चुअल दुनिया में हम हर वो चीज़ कर सकेंगे जो हम असल दुनिया में करने की इछ रखते है। इस दुनिया में हम प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे, घर बना पाएंगे, भोजन करना, खेल खेल पाएंगे, कोई भी जगह जा सकेंगे, आदि। हालाँकि, वर्चुअल दुनिया का हमारी असल दुनिया पर कोई असर नहीं पढ़ेगा। 

अगर हम बात करें अभी के समय की तोह इसका अनुभव कुछ वर्चुअल रियलिटी जैसा होगा। परन्तु, Metaverse में वर्चुअल रियलिटी की तकनीक के साथ-साथ (Augmented reality) का भी इस्तेमाल किया जायेगा जिससे यह VR gaming से काफी आधुनिक (Advanced) होगा। 

AR and VR in Metaverse

Virtual Reality (VR)

वर्चुअल रियलिटी जिसे ज्यादार लोग VR नाम से जानते है एक टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल Artificial दुनिया को बनाने के लिए किया जाता है। इसमें लोगो को artificial दुनिया में होने का अनुभव कराया जाता है। इस दुनिया का अनुभव करने के लिए आपको VR headset की आवश्यकता होती है। 

अक्सर आपने Games, movies, videos में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल देखा होगा।

Augmented Reality (AR)

Augmented reality, Virtual reality का ही एक प्रकार है। यह असल दुनिया को काल्पनिक दुनिया से जोड़कर आपको वास्तविक दुनिया जैसा अनुभव कराती है। दरअसल, इसमें वास्तविक दुनिया के जरिये एक वर्चुअल दुनिया को क्रिएट किया जाता है, जिसमे आपको वह वर्चुअल दुनिया एकदम असल दुनिया जैसी प्रतीत होती है। 

Metaverse कैसे काम करता है ?

दोस्तों आपने Pubg, FreeFire, Cod जैसी games का नाम तो जरूर सुना होगा और हो सकता है अपने यह खेली भी जरूर हो। इन गेम्स में हमारी एक अलग identity होती है या कह सकते है एक character होता है जिसे हम अपने हिसाब से customize कर सकते है, एक unique नाम दे सकते है, आदि। हम इसके जरिए  इन मज़ेदार गेम्स का अनुभव ले पाते हैं लेकिन इन गेम्स का हमारी असल दुनिया से कोई जोड़ नहीं होता अर्थात हम इन गेम्स को केवल phones या computers के अंदर ही खेलकर आनंद ले सकते है। 

परन्तु, Metaverse में हम इस गेम्स को असल दुनिया में खेल सकेंगे, इस वातावरण का एहसास कर सकेंगे। Metaverse में हमारा एक avatar या character होगा जिसको हम अपने हिसाब से बना सकेंगे, उसकी height, उसे एक अलग नाम दे पाएंगे, जो की हमे एक अलग ही पहचान देगा। इस अवतार के जरिये आप इस काल्पनिक दुनिया में बहुत सी चीज़े कर सकेंगे जैसे, घर बना सकेंगे, खाना खा सकेंगे, खाना बना भी पाएंगे और तो और आप दूसरे characters या दूसरे लोगो से बातचीत भी कर सकेंगे।

Metaverse के फायदे और नुकसान 

Metaverse के फायदे 

  • Covid-19 के बाद काम online या work from home होने लगा है यहाँ तक की विद्यार्थियों की कक्षाएं भी online ही होने लगी है। परन्तु, कक्षाएं online होने की वजह से इन classes में एक disciplined वातावरण नहीं बन पाता। Metaverse के बाद हमे क्लासेज में काफी मदद मिलेगी और हम online class में भी असल दुनिया की तरह दूसरे विद्यार्थी या टीचर से intract कर सकेंगे। 
  • चूँकि iski मदद से हम घर बैठे कहीं भी जा सकेंगे, दोस्तों से मिल सकेंगे, मीटिंग कर सकेंगे, जिससे हमारा काफी समय और पैसा बचेगा। 
  • हम ज्यादा से ज्यादा लोगो या अपने खास मित्रो सम्भंदियों से बात कर पाएंगे जिससे हमारी उनके बिच की दूरी ख़त्म हो जाएगी। 
  • Metaverse से crypto और NFTs को काफी लाभ पहुँच सकता है। क्यूंकि Metaverse में crypto और NFTs का काफी बड़ा रोले होगा जिससे इनकी आवश्यकता और बढ़ेगी।

Metaverse के नुकसान 

  • इसके आने के बाद हम वास्तविक दुनिया का महत्व खो सकते है। 
  • Metaverse technology काफी महंगी और मुश्किल होने की वजह से हर व्यक्ति इसका फायदा नहीं उठा सकेगा। 
  • किसी चीज़ की लत सबसे हानिकारक होती है। ऐसा मन जा रहा है की इसके आने के बाद बहुत से लोग इसके addict हो सकते है और नयी पीढ़ी इसका सबसे बड़ा शिकार हो सकती है, जिससे उनकी ज़िन्दगी पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है।  
  • क्यूंकि इसमें हर किसी को कुछ भी करने की स्वंत्रता होगी जिससे इसमें लोग social bullying का शिकार हो सकते है। 

Metaverse के उदहारण

1. Red player 1 – अगर आप जानना चाहते है की असल में metaverse कैसा दिखेगा तो आपको इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। इसकी कहानी Dystopian future पर है जहाँ oasis नाम की एक वर्चुअल दुनिया होती है। इस दुनिया में आप जो चाहे वो कर पाते है।

2. Fortnite – Epic Games द्वारा fortnite भी Metaverse का एक बढ़िया उदहारण है। हमेशा से ही fortnite सबसे लोकप्रिय games में से एक रही है। लगभग 61% teenagers ने एक न एक बार यह गेम जरूर खेली है। 

3. Pokemon Go – जी हाँ आपने सही देखा ! Pokemon Go भी Metaverse का ही उदाहरण है। इसी गेम द्वारा सबसे पहले Augmented reality का इस्तेमाल किया गया था, जो की metaverse बनाने में अहम् रोले ऐडा करती है। 

Metaverse के और भी बहुत से उदाहरण है जैसे Second life, Roblox, Meta, Mech for Microsoft teams, आदि। 

Metaverse आने के बाद क्या बदलाव आएगा?

Metaverse आने के बाद क्या बदलाव आएगा?

Metaverse आने के बाद हमारा जीवन पूरी तरह से बदल जायेगा। हम Metaverse की वर्चुअल दुनियां में होते हुए भी असल दुनिया के वातावरण को महसूस या अनुभव कर सकेंगे। Metaverse में हम व्यक्तियों से भी आमने-सामे मिल पाएंगे जिनसे हम असल दुनिया में चाह कर भी नहीं मिल पाते। इस दुनिया में हम कहीं पर भी जा सकेंगे। देखा जाए तो metaverse का हमारी ज़िन्दगी पर अलग ही प्रभाव पड़ेगा जिसमे हमारा ज्यादातर समय वर्चुअल दुनिया में ही बिता करेगा। 

Metaverse कब तक आएगा?

दोस्तों, Metaverse कब तक आएगा और कब तक हम इसका प्रयोग कर पाएंगे इस बात की अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। मार्क ज़ुकेरबर्ग ने इस मामले में अभी कोई बात नहीं करी है। परन्तु, यह Advanced technology द्वारा create किया जा रहा है तो अनुमान लगाया जा सकता है की इसके आगमन में और कुछ वर्ष लगेंगे यानी की आपको Metaverse का अनुभव लेने के लिए अभी कुछ और वर्ष का इंतज़ार करना होगा। 

Metaverse coins list

1). The sandbox (SAND)

2). Enjin Coin (ENJ)

3). Decentraland MANA

4). Star Link (STARL)

5). Star Atlas (ATLAS)

6). Wilder word (WILD)

7). Axie Infinity (AXS)

Metaverse में निवेश करने वाली कंपनियों के नाम 

1). Microsoft

2). Nvidia

3). Walmart

4). Meta (Facebook)

5). Tencent

6). Hyundai

7). Nike

8). Disney

Metaverse Decentraland क्या है?

Metaverse Decentraland एक 3D virtual reality platform है। यहाँ पर आप असल दुनिया की तरह अपना land खरीद सकते है व एक Virtual estate create कर सकते है। यह वर्ष 2020 में फरवरी के महीने में लांच हुआ था तथा यह Blockchain Technology पर आधारित है। अगर आपको blockchain technology के बारे में नहीं पाता तो आप हमारे इस लेख “Blockchain Technology क्या है?” को पड़ सकते है। 

Metaverse decentraland में plot या land खरीदने के लिए आपको Decentraland MANA नाम की क्रिप्टोकोर्रेंसी टोकन की आवश्यकता होती है। यह टोकन Ethereum blockchain technology पर काम करता है। Land खरीदने-बेचने के आलावा बाकि जो चीज़े Decentraland में होती है वो NFTs के रूप में होती है। 

आशा करता हूँ आपको ये लेख पसंद आया होगा, इसमें हमने बेहद ही सरल भाषा में Metaverse क्या है?, Metaverse कब आने वाला है?, इसके आने के बाद क्या बदलाव आएग?, आदि को समझाया है। मुझे support करने के लिए आप इस article को ज्यादा से ज्यादा लोगो share करे।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी क्रिप्टोकुरेंसी में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।


Leave a Reply