कैसे चुने एक बढ़िया Crypto Exchange? | How to choose a good Crypto Exchange in Hindi

ऐसा मन जा रहा है की आने वाले समय में Cryptocurrency में निवेश करने वालो की संख्या में बहुत अधिक बढ़ोतरी होने वाली है। 

अगर आप एक beginner है जो अपनी पहली cryptocurrency खरीदने की सोच रहे हैं या आप एक अनुभवी निवेशक है दोनों के लिए ही हमारा यह लेख सहायता कर सकता है। 

आज हर कोई cryptocurrencies के बारे में बात कर रहा है चाहे online बात हो ये रोजमरा होने वाले बातों के समय। ऐसे में अक्सर देखा जाता है की beginners ऐसी बातो से उत्साहित होकर गलत निर्णय लेकर नुक्सान कर बैठते हैं। 

चूँकि कोई भी cryptocurrency खरीदने के लिए सबसे पहला step एक अच्छा crypto exchange होता है इसलिए हम आज आपको बताने जा रहे हैं की कैसे चुने एक बढ़िया Crypto Exchange। 

कैसे चुने एक बढ़िया Crypto Exchange?

Security

सबसे पहले चीज़ जो आपको किसी crypto exchange में पता लगनी चाहिए की वह कितना सुरक्षित है। क्या वह आपको multiple authentication का option या अपनी settings में change करके सुरक्षा बढ़ने की अनुमति देता है? या फिर उस crypto exchange का web address HTTPS से शुरू होता हैं? अगर नहीं तो यह एक सुरक्षित website नहीं है। हमे हमेशा ऐसे exchanges से बचना चाहिए जो हमें 2-factor authentication की अनुमति नहीं देते है।

आपको यह भी देखना चाहिए की exchange cash reserves के साथ क्या कर रहा है। आपको पता लगाना चाहिए की कितनी currency वो cold storage में रख रहें हैं और यह reserves कितनी कड़ी सुरक्षा में हैं। ज्यादातर इनके लिए तिजोरी का इस्तेमाल किया जाता है और उनके लिए बिमा होना भी बेहद जरुरी है। यह जानकारी आप उनकी website पर जाकर या customer support से पूछकर पता कर सकते हैं। 

Reviews

किसी product या service के बारे में जानने के लिए reviews हमेशा से ही एक उत्तम माध्यम रहा है। review sites के माध्यम से आप हर एक exchange के विषय में गहरायी से जान पाते हैं। आप crypto exchange के बारे में हर वो चीज़ जान सकते हैं जो जानना आपके लिए बेहद जरुरी है जैसे – exchange के फायदे, crypto exchange की खामियां, कितने दिनों में आप withdrawal कर सकते हैं, आदि। इसके जरिये आप पता लगा सकते हैं की कौन सा crypto exchange आपके लिए right fit बैठ सकता है।

User-experience

अगर आप अपनी प्राइवेसी की परवाह करते है तो यक़ीनन आप ऐसे exchanges को नहीं चुनेंगे जो आपकी पहचान के बारे में ज्यादा पूछते हैं। एक बढ़िया crypto exchange में user-interface simple होना चाहिए और आसानी से इस्तेमाल करने योग्य होना चाहिए। देखिये की उस एक crypto exchange को लेकर users की क्या राय है। 

Coin Selection

आपके लिए यह देखना भी जरुरी है की exchange पर कितनी संख्या में cryptocurrencies listed हैं। यह जरुरी नहीं की हर एक crypto exchange पर आपको बहुत अधिक मात्रा में cryptocurrencies देखने को मिले, कुछ exchange केवल कुछ ही cryptos को अपने प्लेटफार्म पर list करते हैं। तो अगर आप ज्यादा obscure coins में trade करना चाहते है तो जान ले की क्या exchange यह करने के लिए सक्षम हैं।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल शिक्षा के उद्देश्यों के लिए है और निवेश करने की सलाह नहीं देती है इसलिए, यदि आप किसी Cryptocurrency में निवेश या व्यापार करना चाहते हैं, तो अपने जोखिम पर निवेश करें। Cryptosikhohindi ऐसी जानकारी का उपयोग करके प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उत्पन्न होने वाली हानि या क्षति पर दायित्व स्वीकार नहीं करेगा।

Leave a Reply